कदौरा

महिला ने दो लोगों पर घर में घुसकर बलात्कार करने का लगाया आरोप

अमित गुप्ता

 

 

कालपी जालौन नगर की एक महिला ने मुहल्ले के ही दो लोगों पर छेड़छाड़ और रात्रि में घर में घुसकर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली कालपी में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
घटनाक्रम के अनुसार नगर के नई बस्ती के मुहल्ला रामचबूतरा निवासी रुखसार पत्नी राजू निवासी नई बस्ती रामचबूतरा थाना कालपी ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि घटना 25-07-2022 को रात्रि लगभग 11 बजे की है।
प्रार्थना पत्र में लिखा है कि नगर के मुहल्ला राजेपुरा कालपी निवासी सानू पुत्र मुन्ना व गुफरान पुत्र छोटे प्रार्थनी को अकेला समझ कर रास्ते में आते जाते छेड़ते थे।विरोध करने पर मुझे व मेरे बच्चों तथा पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उक्त लोग अपराधिक किस्म के दबंग व्यक्ति हैं।कोई इनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता।25-07-2022को ये लोग प्रार्थनी के घर के दरवाजे आकर शराब पीने लगे जब मना किया तो ये लोग जबरन घर में घुस आए।और गलत हरकत करने लगे प्रार्थनी के शोर मचाने पर उक्त लोगों ने जमीन पर पटक दिया और वित घूंसो से मारपीट कर दी और हाथ पैर पकड़ कर बलात्कार करने लगे पहले सानू पुत्र मुन्ना ने बलात्कार किया इसके बाद गुफरान ने भी बलात्कार किया।प्रार्थनी का पति बाहर रहकर मजदूरी करता है घर में मैं और मेरे बच्चे ही थे। सूचना लेकर आई हूं रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध जीरो टारलेंश के अन्तर्गत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button