कदौरा

पत्नी से झगड़े के बाद पति गायब

अमित गुप्ता

कदौरा (जालौन)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंडौरा निवासी चंद्रभान ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते एक सप्ताह से उसका पुत्र मुकेश कुमार अपनी मोटरसाइकिल सहित गायब है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है पिता ने चंद्रभान ने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले पुत्र मुकेश का अपनी पत्नी सोनम के साथ झगड़ा हुआ था जिसको लेकर पत्नी ने अपने मायके पक्ष से माता पिता तथा अपने दो भाइयों को इसकी सूचना दी थी जिस पर उसके माता पिता तथा भाई पंडौरा पहुचे थे तथा मुकेश को गाली गलौज तथा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी के साथ झूंठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए सोनम को अपने साथ कहटा ले गए थे उसी साम से मुकेश अपनी मोटरसाइकिल के साथ गायब हो गया था जिसको रिटेदारी सहित सभी जगह ढूंढा गया लेकिन कंही पता नही चल सका पिता ने पुलिस से सकुशल अपनी पुत्र के वापसी की गुहार लगाई है इस विषय मे थाना प्रभारी उमाकान्त ओझा का कहना है कि शिकायत मिली है तहरीर की जांच कर युवक को ढूंढने के प्रयास किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button