कदौरा

कदौरा विधुत विभाग ने चलाया चैकिंग अभियान

 

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन कदौरा क्षेत्र में बिजली विभाग का लगभग 18 करोड़ रुपये बकाया है जिसमे से अभी तक 1 करोड़ रुपये बशूल किया जा चुका है समय समय पर विधुत विभाग की टीमो के द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जाता है आज फिर से एक बार नगर व ग्रामीण क्षेत्र में विभाग के द्वारा अभियान चलाकर जंहा एक ओर बकायेदारों के लिए लाई गई एक मुस्त समाधान योजना के बारे में उपभोक्ताओं को बताया गया वही बड़े बकायेदारों के कनेक्सन भी काटे गए विभाग द्वारा गठित टीम के लोगो ने ग्राहकों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक मुस्त समाधान योजना में अपना रजिस्ट्रेसन करवाकर विधुत विछेदन से बच जा सकता है जिसमे एक लाख रुपये के बकायेदारों के लिए 6 किस्तो में भुगतान तथा इससे ऊपर बकायेदारों के 12 किस्तो में भुगतान सुनिश्चित है और अधिभार भी शत प्रतिशत माफ है जिसका लाभ उपभोक्ता उठा सकते है उपखंड अधिकारी ऋषभ राजपूत का कहना है कि विभाग का 18 करोड़ रुपये इस क्षेत्र में बकाया है जो कि घरेलू किसान तथा वाणिज्यक मिलाकर है जिसमे सभी उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने सुनहरे अवसर के रूप में इस योजना को लाया है जिसका सभी लाभ उठाकर विधुत विछेदन से बच सकते है आज भी नगर क्षेत्र में कई बड़े बकायेदारी के करीब 3 दर्जन से कनेक्शनों को काट कर विधुत चोरी की कार्य यही की जा रही है इस मौके पर टीम में अवर अभियंता देवेन्द्र नाथ , गुलाब चन्द्र , कलीम खान, सगीर खान , राजेश कुमार व अन्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button