अमित गुप्ता
कदौरा जालौन थाना क्षेत्र के एक ग्राम में 13 वर्षीय नाबालिक बीती शाम को अपने घर के पास लगे खेतो पर शौच क्रिया के लिए गई थी पहले से घात लगाए बैठे गांव के युवकों ने उसे गलत नियत से पकड़ लिया तथा उसका मुह दबाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगे बमुश्किल से दोनों युवकों से अपने आप को बचाते हुए नाबालिक अपने घर पहुची और स्वजनों को घटना की जानकारी दी स्वजनों ने तुरन्त डायल 112 को फोन पर सूचना दी सूचना पर पहुची डायल 112 के पहुचने पहले ही दोनों भाग खड़े हुए नाबालिक के साथ हुए कृत्य की लिखित शिकायत पिता ने थाने पहुचकर की इस विषय मे थाना प्रभारी उमाकान्त ओझा का कहना है कि दोनों आरोपितों के खिलाफ छेड़खानी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपितों की तलाश की जा रही है