कालपी

विद्यालयों में योग तथा प्राणायाम का प्रदर्शन कर दिये हुनर

अमित गुप्ता

कालपी जालौन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर नगर के विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों में योग तथा प्राणायाम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा निरोगी रहने की सलाह दी गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुंदर सिंह, डॉ उदय कुमार, हरचरण सिंह, कुलदीप सचान, सत्यवती पाल, ममता,अशोक कुमार,किरण राठौर आदि कर्मचारीयों की मौजूदगी में योग का कार्यक्रमों का आयोजित किया गया। श्याम पैलेस तथा पथिक आश्रम में भी नागरिकों ने योग तथा प्राणायाम करके योग दिवस मनाया। नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अपर्णा शर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका रंजना रानी दिवेदी, रमेश कुमार, लाल सिंह,अरविंद कुमार,श्री राम, विजय कुमार आदि कर्मचारियों तथा धैर्या, अनामिका, महक, मुस्कान, इच्छा आदि छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया। सरस्वती शिशु मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में योग, प्रणायाम के साथ ही मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संभाग निरीक्षक भगवान सिंह, प्रबंधक लल्लू राम गुप्ता, हरभूषण सिंह चौहान, प्रधानाचार्य राघवेंद्र पांडेय, सीमा मिश्रा, गिरजाकांत वुधौलिय, समाजसेवियों तथा छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में योग दिवस मनाया गया। कालपी कॉलेज कालपी समेत कई स्थानों में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

फ़ोटो-

Related Articles

Back to top button