बरसात में बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है कटान
उजड़ सकता है ग्रामीणों का आसियान
ग्राम प्रधान की कटान ने उड़ाई नींद बरसात में आ जाती है यमुना नदी
अमित गुप्ता
कालपी जालौन जनपद जालौन कालपीमामला ब्लॉक महेवा ग्राम पंचायत शेखपुर गुढ़ा का है जहाँ पर नदी किनारे बने घर अक्सर बाढ़ की चपेट में आ जातें हैं शेखपुर गुढ़ा का बहुत पुराना इतिहास है ये स्वर्गीय सांसद फूलन देवी का गाँव है यहाँ पर कई नेता राज्य नैतिक फायदे के लिए चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन अभी तक कभी किसी नेता ने इस प्रकरण में संज्ञान नही लिया ये बहुत ही सोच का विषय है ग्रामीणों की जिंदगी दांव पर लगी है बरसात में कभी भी कगार बनी कटान गिर सकती है और वहाँ पर बने घर भी चपेट में आ सकते हैं बाढ़ में गाँव का बड़ा इस्सा नदी में बह सकता है इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान रामबाबू निषाद ने कई जगह लिखित में अवगत कराया जिससे दो बार सिंचाई विभाग के कुछ कर्मचारी भी सर्वे करने आ चुके हैं लेकिन अभी तक संतोष जनक कोई आस्वाशन नहीं मिला है इस मामले ने ग्राम प्रधान रामबाबू निषाद को भी संकट में डाला जिस राजा की प्रजा दु:खी हो आखिर उस राजा को कहाँ चैन पड़ेगा इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान रामबाबू निषाद ने कई सम्बंधित अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन आश्वासन के शिवा कुछ भी हांथ नहीं लगता अब देखना ये है ग्रामीणों को इस संकट से उभारने कौन नेता आता है या ग्रामीणों को किन अधिकारियों का समर्थन मिलता है ये वही गुढ़ा का पुरवा है जहाँ पर बाढ़ में ग्रामीणों के घर भी डूब जाते हैं तो ये कगार तो इस वर्ष गिरना लगभग तय है