कालपी

बाबई में टेंपो स्टैंड से लेकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र तक दवंगो का अतिक्रमण’

बाबई में स्टैंड पर आने जाने वाली सवारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

कालपी(जालौन)। बाबई में स्टेण्ड पर आने जाने बाली सबारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड के किनारे किनारे अपनी अपनी दुकान सजाकर करते है व्यापार जिससे राहगीरों एवम् वाहनों को निकलने में होती है समस्या आखिर कब चलती रहेगी अतिक्रमण करने वालो की मनमानी इस तरह से बीच रोड पर दुकान सजाते की जैसे मानो उनके बाबा पर बाबा की पैतृक जगह हो आखिर कब तक चलता रहेगा अतिक्रमण करने वालो का राज किसकी सह पर जमाए है अपना रोड पर अड्डा कौन है अतिक्रमण खत्म करवाने वाला जिम्मेदार या फिर ऐसे ही चलती रहेगी इनकी दबंगई बल्कि अतिक्रमण कही पर हो योगी आदित्यनाथ का सीधा आदेश है खास तौर पर रोड पर और स्टैंड के आसपास अतिक्रमण हटवाने के सख्त आदेश है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई आखिर इसकी वजह क्या है जो निडर होकर किए हुए है अतिक्रमण अब देखना यह है कि कब चलेगा बाबा का बुलोजर के साथ साथ अतिक्रमण करने वालो पर बाबा जी का हंटर ये तो आने वाला समय ही बताएगा

Related Articles

Back to top button