कालपी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जागरूक कर 25 लाइसेंस बनाये

कालपी(जालौन)। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर कालपी तहसील क्षेत्र में बिभागीय टीम दुकानदारों तथा उपभोक्ताओं को जागरूक करने में जुटी रही। खाध सुरक्षा अधिकारी वृज मोहन गुप्ता की मौजूदगी में शिविर लगाकर 25 दुकानदारों को जागरूक करके नये लाइसेंसो को बनाया तथा नवीनीकरण किया।
मंगलवार को डीएम प्रियंका निरंजन तथा जिला मुख्य खाध सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर
इटौरा,कदौरा में स्वच्छ भोजन – स्वास्थ्य का आधार विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी वृजमोहन गुप्ता द्वारा लगभग 25 दुकानदारों के लाइसेंस बनाये। शिविर में लोगो को फोर्टिफिएड फूड तथा संतुलित आहार तथा जंक फूड आदि के विषय में तमाम प्रकार की जानकारियां देते हुए जागरूक किया। साथ ही खाद्य वस्तुओं में होने वाली मिलावट की जांच की घरेलू नुस्खे के बारे में लोगो को बताया। खाद सुरक्षा अधिकारी बृज मोहन गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं के हितों के लिए सरकार की तमाम योजनाएं चल रही है।उन्होंने बताया कि कोई भी कारोबारी मिलावटी तथा अप मिश्रित खाद्य सामग्री बेचता है तो उसके खिलाफ शिकायत की जाये।बिभाग के द्वारा तत्परता से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इस मौके पर रवि शिवहरे, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र पुरवार, अनिल कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button