कदौरा

तिलक समारोह में सम्मलित होने गये युवक का पत्थर से सर कुचलकर की हत्या

0 ग्रामीणों ने सुबह शव देख दी पुलिस को सूचना
0 मौके पर पहुचे आला अधिकारी , गांव में मचा हड़कंप

कदौरा(जालौन)। थाना क्षेत्र के ग्राम नाका में शिवकरन के पुत्र शिवदत्त उर्फ बादशाह का तिलक समारोह था जिसमे कदौरा के मोहल्ला बमहौरि निवासी वीर सिंह पुत्र सत्य प्रकाश उर्फ मुन्ना उम्र 18 वर्ष अपने भाई राहुल के साथ तिलक में सम्मलित होने के लिए गया था तिलक हमीरपुर जनपद के गांव मुंडेरा थाना सुमेरपुर से आया था मेहमान तिलक चढ़ाकर और खाना पीना करके वापस चले गए उसके बाद डीजे की धुन में सुबह तीन बजे तक नाच गाना होता रहा अल सुबह तिलक वाले घर से बीस मीटर दूर खाली पड़े प्लाट में वीरसिंह का शव पत्थर से कुचला हुआ ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणो ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक की पहचान की और स्वजनों को सूचित किया पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल कर अपने आला अधिकारियों को सूचित किया सूचना पर क्षेत्राधिकारी रामसिंह भी पहुचे थोड़ी ही देर में फोरेसिंक टीम ने पहुचकर जांच पड़ताल की और बैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किये गए प्रथम दृष्टया उक्त युवक के सर और मुह पर ईट और पत्थर से कई बार किये गए जिससे उसके सर और मुह से काफी मात्रा में खून का रिसाव हुआ सड़क पर शव को घसीटने के निशान मिले कुछ चूड़ियों के टुकड़े भी मिले जिसे फोरेंसिक टीम ने अपनी जांच में सम्मलित किया थाना प्रभारी उमाकान्त ओझा का कहना है कि जांच की जा रही जल्द ही खुलासा किया जाएगा
मृतक का छोटा भाई राहुल भी साथ गया था रात 12 और 1 बजे के बीच छोटा भाई राहुल घर लौट आया लेकिन वीर सिंह नही लौटा छोटे भाई के जाते ही बड़े भाई की हत्या हो गई तिलक के बाद बारात ले जाने की तैयारी थी लेकिन युवक की हत्या होने से बारात की तैयारी रह गई अधूरी पुलिस ने तीन महिलाओ सहित एक दर्जन से अधिक लोगो को पूंछ तांछ के लिए थाने लेकर आई जिसमे दूल्हा सहित उसकी मां व बहन तथा अन्य रिश्तेदार शामिल है

Related Articles

Back to top button