बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अलग अलग मामलों में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरलीमनोहर निवासी राधा देवी ने पुलिस को बताया कि पति पवन कुमार आए दिन घर में झगड़ा करते हैं और मारपीट करते हैं। शुक्रवार की सुबह भी पति ने उसके साथ मारपीट की है। उधर, जगनेवा निवासी रीना ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर गांव के ही राघवेंद्र व राजकुमार ने उसके साथ गाली, गलौज कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।



