
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। स्थानीय सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और रचनात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला और सुंदर लेखन शैली का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निर्णायक मंडल के सदस्य प्रबंधक शशिकांत द्विवेदी, अधिवक्ता उमेश दीक्षित, धर्मेंद्र द्विवेदी व जालौन सेवा समिति के अध्यक्ष रामशरण विश्वकर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया। इसके बाद छात्रों के बीच हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सुलेख प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। निर्णायक मंडल ने विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों की सुलेख कृतियों का अवलोकन कर उन्हें अंक प्रदान किए। जूनियर वर्ग में हिंदी सुलेख में आराध्या पाटकार को पहला, वंशिका बुधौलिया को दूसरा और बैष्णवी तिवारी को तीसरा स्थान मिला। अंग्रेजी सुलेख में नियति दीक्षित प्रथम, एलीना गुप्ता द्वितीय और ओमिका पुरवार तृतीय रहीं। प्राइमरी वर्ग में हिन्दी सुलेख में माही पहले, अदीबा दूसरे, और राघव व अभिराज ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख में श्रवण शर्मा पहले, अर्नव साहू दूसरे और सोहेब अंसारी तीसरे स्थान पर रहे। प्री-प्राइमरी वर्ग में साद खान, अरहम और आशी गुप्ता ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। किड्स सेक्शन में अंग्रेजी वर्ग में अद्रिका जिया और समीक्षा एवं हिन्दी वर्ग में प्रणयदीप, विनायक, और वीरा यादव पहले तीन स्थान पर रहे। नर्सरी वर्ग में वेदांश प्रथम, व्योम वर्मा द्वितीय और सिद्धि गुप्ता तृतीय जबकि हिन्दी वर्ग में अरिजित प्रथम, इरीशा द्वितीय और भोला तृतीय स्थान पर रहे। अंत में सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने कहा कि विद्यालय द्वारा शिक्षणेतर गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा वैष्णवी व इक्षा चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. नितिन मित्तल कार्डिनेटर मुकुट सिंह आदि मौजूद रहे।



