
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने रविवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम तरसौल स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गोशाला में संरक्षित गोवंशों के लिए रखे गए भूसा, चोकर, खली और चुनी आदि के स्टॉक की जांच की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध हो और किसी प्रकार की कमी न रहे। निरीक्षण में साफ-सफाई की व्यवस्था और बेंहतर करने के निर्देश दिए। गोशाला परिसर में स्वच्छता और पशुओं की देखभाल की स्थिति को लेकर उपजिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। एसडीएम ने केयर टेकर जनक सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि गोशाला में संरक्षित गोवंशों को नियमित रूप से हरा चारा उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, पशुओं के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए समय-समय पर वैक्सीनेशन और मेडिकल जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गोशाला में रह रहे गोवंशों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर निभाई जाए। एसडीएम ने कहा कि गोशालाएं न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इनके रखरखाव में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गोशाला में जैविक खाद की संभावनाएं तलाशने की भी बात कही। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गौशाला की स्थिति की नियमित रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाए।



