बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गल्ला मंडी में संचालित इंडियन बैंक मंडी शाखा में दो दिन से कैश की किल्लत है। पर्याप्त कैश न होने के कारण उपभोक्ताओं को बैंक से मनचाही रकम नकद नहीं मिल पा रही है। कैश न मिल पाने के कारण उपभोक्ता परेशान है।
बंगरा मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित इंडियन बैंक में दो दिन से कैश की किल्लत चल रही है। सोमवार को पर्याप्त कैश न होने के कारण उपभोक्ताओं को अधिकतम 50 हजार रुपए मिल पा रहे थे। वहीं, अपरान्ह एक बजे के बाद बैंक सर्वर में खराबी आने के कारण जमा निकासी दोनों ही बंद हो गई। जिससे कारण उपभोक्ता परेशान रहे। मंगलवार को भी लंच टाइम तक बैंक में कैश न होने के कारण रुपयों की निकासी नहीं हो पा रही थी। उपभोक्ताओं द्वारा जो रकम जमा की जा रही थी उसी से भुगतान करके काम चलाया गया। इस समय सहालग का समय चल रहा है। लोगों को इसके लिए अधिक रकम निकालने की जरूरत पड़ रही है। इसके बाद भी बैंक में पर्याप्त कैश न होने से लोगों को परेशान होना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण क्षेत्र से व दूरदराज से आने वाले उपभोक्ताओं को हुई। जिनके घरों में विवाह आदि कार्यक्रम होने हैं उन्हें भी कैश न मिलने से खरीदारी टालनी पड़ रही है। इस बाबत शाखा प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि वह फील्ड में हैं, कैश मंगाया गया है। शाम तक कैश आने की उम्मीद है। जिसके बाद परेशानी नहीं होगी।



