बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गांव में आयोजित शादी समारोह में निमंत्रण खाने गए व्यक्ति की गांव के ही कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। शिकायत करने पर धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकौती निवासी उमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात गांव में ही एक शादी समारोह था। शादी समारोह में वह खाना खाने के लिए गया था। जब वह खाना खा रहा था तभी वहां गांव के ही अमर सिंह, प्रदीप, रविंद्र व सुरेंद्र आ गए। सभी रंगबाजी दिखाते हुए उसे गालियां देने लगे। जब उसने रोका तो उन्होंने लाठी, डंडों से उसकी पिटाई कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर जब परिवार के लोग बचाने के लिए पहुंचे तो वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



