
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बहिन की शादी में बहिन को ब्यूटी पार्लर से लेने जा रहे युवक की कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में युवक बाल बाल बचा।
नगर के बंगरा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में सोमवार की रात शादी का आयोजन था। शादी में दुल्हन तैयार होने के लिए उरई स्थित ब्यूटी पॉर्लर गई थी। देर रात करीब नौ बजे उसका भाई कप्तान उसे ब्यूटी पार्लर से लेने के लिए कार से उरई जा रहा था। जब कार थोक सब्जी मंडी के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में कार चालक संतुलन खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरातंे हुए पलट गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने कार में से युवक को तुरंत बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में युवक बाल बाल बच गया और उसे चोटें नहीं आई।


