जालौन

धान लादकर जा रहा तेज रफ्तार लोडर पल्टा तीन किसान हुए घायल

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। धान लादकर जा रहा तेज रफ्तार लोडर बेकाबू होकर सड़क पर पलटा। हादसे में तीन किसान घायल हुए, जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम बंगरा निवासी रामऔतार, (52), संतराम (60) और सुखू कुशवाहा (45) ने ख्ेात में धान की फसल बोई थी। जिसे बेचने के लिए वह फसल को लोडर पर लादकर जालौन मंडी में आ रहे थे। जब लोडर ग्राम कमसेरा के पास पहुंची। तभी तेज रफ्तार लोडर अचानक बेकाबू हो गई और अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में लोडर में पीछे सवार तीनों किसान रामऔतार, संतराम और सुखू घायल हो गए। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना यूपी 112 को दी और किसानों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सीएचसी में तैनात एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जहां एंबुलेंसकर्मी ईएमटी हरजीत सिंह राजपूत और पायलट रवि यादव ने तीनों किसानों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने परपुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है और लोडर को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button