
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दिल्ली में हुए आतंकी धमाके के बाद सोमवार की रात एसपी नगर में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नगर में पैदल गश्त किया और लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
सोमवार की रात दिल्ली में लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास सायं करीब सात बजे चलती हुई कार में धमाका हुआ था। धमाके बाद पूरे प्रदेश में एलर्ट है। ऐसे में सोमवार की रात एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार नगर में पहुंचे और उन्होंने कोतवाली से पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त निकाला। पैदल गश्त में एसपी ने लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान उन्होंने राहगीरों से वार्ता भी की और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। स्वयं भी अफवाह न फैलाएं और यदि कोई ऐसा करता है तो उसे रोकें। कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ध्यान रखा जाए कि वह किसी प्रकार की अफवाह तो नहीं है। उन्होंने लोों से अपील की है कि यदि नगर में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। इस मौके पर सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल आनंद सिंह, एसएसआई संजय कुमार यति, एसआई राजेश वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।


