
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। विकास खंड के कुठौंदा बुजुर्ग से गढ़गवां मार्ग पर सड़क किनारे उगी झाड़ियां और बबूल के पेड़ ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। राहगीरों और वाहन चालकों को न केवल सड़क पर आने-जाने में दिक्कत हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
ग्रामीण गजेंद्र सिंह, बाबूराम, लालसिंह और पवन कुमार ने बताया कि कुठौंदा बुजुर्ग से गढ़गवां मार्ग पर सड़क के एक ओर जगह-जगह पर बबूल के पेड़ और झाड़ियां तेजी से फैल गई हैं। जबकि दूसरी ओर भी झाड़ियां उगी हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से होकर प्रतिदिन काफी संख्या में वाहन और राहगीर गुजरते हैं। झाड़ियों और बबूल की टहनियां सड़क तक फैल जाने से वाहन चालकों को ओवरटेक करने या साइड देने में कठिनाई होती है। कई बार झाड़ियों की वजह से दो वाहन आमने-सामने आने पर विवाद की स्थिति बन जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि झाड़ियों में जहरीले कीड़े-मकोड़े और सांप आदि का बसेरा हो गया है। रात के समय या बरसात के दौरान इन झाड़ियों से ऐसे कीड़े बाहर निकल आते हैं, जिससे लोगों में भय बना रहता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क किनारे फैली झाड़ियों और बबूल के पेड़ों की डालियों को काटवाया जाए, ताकि सड़क लोगों को परेशानी न हो। साथ ही संबंधित विभाग को नियमित रूप से सड़क किनारे झाड़ियां साफ कराने की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए जाएं।



