
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बाइक से ड्यूटी पर जा रहे पीआरडी जवान की बाइक में पीछे से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो पीआरडी जवान घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी दर्शन सिंह पीआरडी में तैनात हैं। उनकी ड्यूटी उरई में ट्रैफिक पुलिस में लगी थी। शुक्रवार की सुबह वह अपनी बाइक से ड्यूटी पर उरई जा रहे थे। जालौन से उनके साथ लौना निवासी पीआरडी जवान महेश कुमार भी बैठ गए। दोनों जब बाइक से निर्माणाधीन ताई बाई प्रवेश द्वार पर पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक के चालक ने बेकाबू होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पीआरडी जवान घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। पीआरडी जवान दर्शन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



