
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मंगलवार की रात अराजक तत्वों ने देवनगर चौराहे पर स्थित शिव मंदिर में स्थापित नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार को विधि विधान के साथ नंदी की नई मूर्ति की स्थापना करा दी गई है।
नगर का देवनगर चौराहा प्रमुख चौराहा है। इस चौराहे से होकर दिन और रात वाहनों का आवागमन बना रहता है। यहां स्थित पिंक बूथ से चंद कदम दूर चौराहे पर ही एक चबूतरे पर शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित है। बीती आठ अक्टूबर मंगलवार की रात किसी अराजक तत्व ने इस चबूतरे पर स्थापित नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब लोग पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पर पहुंचे तो उन्होंने नंदी की प्रतिमा को खंडित अवस्था में देखा। जिसके बाद वहां भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर
शांत कराया साथ ही नई प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन भी दिया था। ंसतोष गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने अराजक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है। शुक्रवार को चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजा सिंह सेंगर., रामसागर, संतोष गुप्ता, रिषभ याज्ञिक व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पंडित महेश द्विवेदी और लला महाराज द्वारा विधि विधान से नंदी की प्रतिमा स्थापित कराकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद हवन पूजन और कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अंकित निरंजन, सत्यम याज्ञिक, अनूप दीक्षित, रुपेश साहू, दिनेश कुशवाहा, रामजी ताम्रकार, शिवम् ताम्रकार, पंकज सक्सेना, अभिनव सिंह, आदि मौजूद रहे।



