बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। घर से स्कूल पढ़ाने के लिए निकली युवती लापता हो गई है। युवती के पिता ने पुत्री के लापता होने की शिकायत पुलिस से की है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी पिता ने बताया कि उनकी पुत्री बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है और वह स्थानीय एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। गुरुवार नौ अक्टूबर की सुबह सात बजे वह स्कूल में पढ़ाने के लिए निकली थी। जब वह स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल के प्रधानाचार्य ने उन्हें फोन किया कि उनकी बेटी आज स्कूल नहीं आई है। इसके बाद जब खोजबीन की तो उसका कहीं कुछ पता नहीं चला है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पीड़ित पिता ने पुलिस से बेटी की तलाश कराने की मांग की है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की खोजबीन शुरू की।



