
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए आए वृद्ध की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी राजकुमार (60) को टीबी और सांस की बीमारी थी। उनका छतरपुर के नौगांव में इलाज चल रहा था। शुक्रवार की सुबह उनकी उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। परिजन सुबह लगभग 11 बजे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंच गए। जहां डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत देखकर उनका उपचार शुरू ही किया था कि उनकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी राम देवी ने बताया कि उनका टीबी और सांस का इलाज छतरपुर के नौगांव का चल रहा था शुक्रवार की सुबह उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। जब उन्हें अस्पताल लेकर आए तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसआई निसार अहमद मौके पर पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. कपिल गुप्ता ने बताया कि मृतक काफी समय से बीमार था।



