Uncategorized

राशनकार्ड धारक की भीड़ अब वैक्सीनेशन शिविरों तक पहुंची

कोंच(जालौन)। जिला प्रशासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यान्न लेने के लिए वैक्सीन लगवाने की बाध्यता का फरमान जारी होते ही राशनकार्ड धारकों ने वैक्सीनेशन शिविरों की तरफ दौड़ लगा दी है। आलम यह है कि टीकाकरण केंद्रों पर बेतहाशा भीड़ बढ़ने लगी है और टीकाकरण करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमें कम पड़ने लगीं हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर टीमें भेजने की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। उधर, नदीगांव में वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा होने के बाद अभियान बंद कर दिया गया है।
रफ्तार पकड़ते कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति बाकई सुकून देने वाली है। जबसे आपूर्ति विभाग ने सरकारी उचित दर की दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त करने वालों के लिए परिवार के मुखिया समेत पंद्रह साल से ऊपर के पारिवारिक सदस्यों के लिए टीके की बाध्यता का फरमान जारी किया है तबसे टीकाकरण केंद्रों पर बेतहाशा भीड़ बढ़ने लगी है। आलम यह है कि वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की तुलना में टीकाकरण करने वाली टीमें कम पड़ने लगीं हैं। सोमवार को भी शहरी क्षेत्र में कमोवेश यही स्थिति रही। सीएचसी द्वारा बनाए गए नौ बूथ पड़ गए जिस पर नायब तहसीलदार विदित कुमार ने अधीक्षक डॉ. आरके शुक्ला से कमोवेश दो टीमें और उपलब्ध कराने के लिए कहा लेकिन अतिरिक्त कर्मचारी नहीं होने के कारण उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शुक्ला के अनुसार शहरी क्षेत्र के 9 बूथों पर सोमवार को 1700 लोगों को टीके लगाए गए। पीएचसी पिंडारी प्रभारी डॉ. कमलेश राजपूत ने बताया कि 41 बूथों पर 5 हजार लोगों को टीके लगाए गए हैं। उधर, नदीगांव में सोमवार को बूथ नहीं लगाए गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. देवेंद्र भिटौरिया ने बताया कि नदीगांव क्षेत्र में लक्ष्य पूरा हो जाने के कारण कोई बूथ नहीं लगाया गया। इधर, वैक्सीनेशन अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के तहत स्वास्थ्य विभाग ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। अब लोगों को डोर टू डोर वैक्सीन दी जाएगी क्योंकि सरकार की मंशा के अनुरूप जल्द से जल्द सभी लोगों को वैक्सीनेट करने के प्रति स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्पित है। इसी सिलसिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके शुक्ला ने सीएचसी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कहा कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है उन्हें दूसरी डोज लगाने का काम डोर टु डोर अभियान के तहत किया जाएगा। जो छूटे लोग है उन्हें प्रेरित करते हुए कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी, प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे। यह टीम खोजी दल के रूप में नगर में डोर टु डोर जाएगी और पता करेगी कि किस परिवार में किस व्यक्ति को कोरोना की डोज नहीं लगी है। उन लोगों को घर पर ही कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रीं व आशा बहुएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button