
जालौन के गोहन थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए सुनील कुशवाहा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पुरानी रंजिश के चलते सुनील कुशवाहा की गला रेतकर हत्या की थी। आरोपियों ने युवक को पहले शराब पिलाने के बहाने घर से बुलाया और फिर सुनसान स्थान पर ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
सीओ माधौगढ़ रामसिंह ने बताया कि गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम सरावन निवासी 45 वर्षीय सुनील कुशवाहा का शव 23 जून को कंचनपुर पुलिया के नीचे मिला था। उसकी धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या की गई थी।
मृतक की बेटी सुरक्षा कुशवाहा ने गोहन थाने में तहरीर देकर बताया कि 22 जून की रात उसके पिता को शराब पिलाने के बहाने गांव के ही रामकेश पुत्र रामप्रकाश, विश्वास पुत्र शशि कुशवाहा और बदनपुरा निवासी गुलबसर पुत्र रहीशुद्दीन ले गए थे। इसी दौरान इन तीनों ने मुर्गा काटने वाले चाकू से हत्या कर दी।
पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया
शिकायत के आधार पर गोहन पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) और 228 के तहत मामला दर्ज किया था। थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मुखबिरों को सक्रिय किया गया। जल्द ही सूचना मिली कि तीनों आरोपी सरावन-हदरुख मार्ग पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस के अंडरपास के पास छिपे हुए हैं। सभी फरार होने की फिराक में हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से खून से सनी हुई छुरी और एक खून लगी शर्ट बरामद की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।