आवारा गोवंश से किसान की मौत:जालौन में खेत से लौटते समय किया हमला, 5 दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ा

जालौन 19 जून की शाम की है। गांव के निवासी किसान मनीराम खेत में मूंग की फसल कटाई कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के नजदीक पहुंचे, एक लावारिस गोवंश ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मनीराम सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोवंश को भगाया।
घटना की जानकारी मिलते ही मनीराम के बेटे राजेश और सुनील घटनास्थल पर पहुंचे और पिता को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जालौन लेकर गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। पांच दिन तक मेडिकल कॉलेज में इलाज चला, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके और मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि मनीराम पूरी तरह स्वस्थ थे और खेती-किसानी का काम स्वयं करते थे। लेकिन गांव में लगातार बढ़ रहे लावारिस गोवंश अब जानलेवा साबित हो रहे हैं।