
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। शिकायतों की जांच के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वादी को न्याय दिलाना प्राथमिकता होगी। यह बात नवागंतुक कोतवाल अजय बह्म तिवारी ने कोतवाली में कार्यभार ग्रहण कर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
कोतवाली कुठौंद से स्थानांतरित होकर आए नवागंतुक कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा। अपराधियों को सुधरना होगा नहीं तो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। बताया कि पुलिस व प्रशासन को सहयोग करने वाले अच्छे और सच्चे लोगों का पूरी तरह सम्मान करते हैं लेकिन असामाजिक व आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शिकायतों की जांच के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। यदि कोई कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।