हरिशंकरी वृहद वृक्षारोपण कार्यकम में समाज सेवियों ने प्रशाशन के साथ मिलकर 116 गांव में किया पौधारोपण

बबलू सेंगर महिया खास
कुठौंद जालौन। ब्लॉक कुठौंद के 67 ग्राम पंचायतों के 116 ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी के पौधा लगाए गए है हिन्दू धर्म में पीपल, पाकर ,बरगद ,के पौधे एक साथ लगाए जाते है जिसमें पूर्व में पीपल उत्तर में बरगद पश्चिम में पाकर इस प्रकार पौधा लगाने पर हरिशंकरी नाम दिया जाता है हिन्दू धर्म में इन पौधों की पूजा की जाती है अभी करोना काल में जब महामारी फैली तब इन तीनों वृक्षों ने भरपूर ऑक्सीजन दे कर लोगो की जान बचाई है इन पौधों से सबसे ज्यादा ऑक्सीजन मिलता है हरिशंकरी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का कुठौंद ब्लॉक में भव्य आयोजन पवन शर्मा ब्लॉक संयोजक के नेतृत्व में किया गया ब्लॉक के 67 ग्राम पंचायत में 116 ग्रामों में पौधे लगाए गए है आज जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस कार्यक्रम को डीएम राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा हरिशंकरी का पौधा रोपड़ कर शुरुवात की गई जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी और समाज सेवियों एक साथ मिलकर इस अभियान में शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया है जिले में इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक कालपी नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने किया और कार्यऋम कोसफल बनाने में सभी लोगों का संपूर्ण सहयोग रहा इस कार्यक्रम में पवन शर्मा गौतम त्रिपाठी मंगली महराज अभिनव दीक्षित ब्लॉक प्रमुख प्रेम लता दुबे जिला पंचायत सदस्य अनुरुद्ध दुबे मण्डल अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह संदीप त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज शुक्ला नरेंद्र महंत सुरेन्द्र राजावत पूजा शुक्ला आदित्य शुक्ला अनूप सेगर गड़गुवा दीपांशु जी विस्तारक निधि दुबे अमित नीखरा लकी त्रिपाठी अरविन्द सेंगर जयपाल सिंह पुष्पा कुशवाह विमला गुप्ता गायत्री परिवार संचालिका समाज सेवी शैलेश गुप्ता गोलू ठाकुर आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया