
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन कोतवाली परिसर में एसडीएम विनय मौर्य की अध्यक्षता और सीओ शैलेंद्र बाजपेई की उपस्थिति में किया गया। जिसमें पर्व को लेकर निर्देश दिए गए।
बैठक में एसडीएम विनय मौर्य ने कहा कि गणेश चतुर्थी का शुभारंभ 27 अगस्त से होगा। इस वर्ष घर व पांडाल में मिलाकर 17 गणेश मूर्तियों की स्थापना होगी। ऐसे में पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना होगा। निर्देश दिए कि गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के लिए पंडाल पूरी तरह सुरक्षित बनाए जाएं। पंडालों में बिजली के तार सीधे लोहे के पाइप पर न निकाले जाएं। यदि तार बांधने की आवश्यकता हो तो सूखी लकड़ी या बांस का प्रयोग किया जाए। गणेश पंडालों में तेज ध्वनि और मानक से अधिक आवाज वाले डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। मूर्ति विसर्जन के दौरान पूर्व अनुमति प्राप्त डीजे ही बजाए जा सकेंगे और ध्वनि मानक स्तर से अधिक नहीं होनी चाहिए। मूर्तियों की स्थापना एवं विसर्जन निर्धारित मार्गों से ही किया जाए। प्रत्येंक पांडाल के लिए कम से कम पांच सदस्यीय समिति बनाई जाए। जो पांडाल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहें। विसर्जन के समय समिति के जिम्मेदार लोग मौजूद रहें, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने कहा कि पर्व सौहार्द और एकता का प्रतीक है। आयोजन समितियों को चाहिए कि वे परंपराओं का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से गणेश उत्सव मनाएं। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलाएं। वहीं, बैठक में मौजूद लोगों ने पांडाल वाले स्थानों पर नियमित साफ, सफाई और बिजली, पानी की व्यवस्था कराने के साथ ही पांडाल तक पहुंचने वाले मार्ग पर गड्ढे आदि भरवाने की मांग की। जिस पर एसडीएम ने संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई संजय कुमार यति आदि मौजूद रहे।