
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से हरीशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह रोपण नगर के ऐतिहासिक मुरलीमनोहर तालाब परिसर और नगर पालिका प्रांगण में हुआ।
एसडीएम विनय मौर्य व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने संयुक्त रूप से बरगद, पीपल और पाखर के पौधों का रोपण कर अभियान की शुरुआत की। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि हरीशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगर में प्रदूषण कम करना और लोगों को हरियाली से जोड़ना है। बरगद, पीपल और पाखर ऐसे वृक्ष हैं जिन्हें पर्यावरण संतुलन के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है। यह वृक्ष न केवल ऑक्सीजन का प्रमुख स्रोत हैं बल्कि छाया और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। एसडीएम ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देना सबकी जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए बल्कि लगाए गए पौधों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी भी सामूहिक रूप से निभाई जानी चाहिए। हरीशंकरी अभियान नगर के लिए एक प्रेरणा है। वृक्षारोपण से नगर की सुंदरता तो बढ़ेगी ही साथ ही लोगों को स्वच्छ हवा भी मिलेगी। एसडीएम ने नगरवासियों से अपील की है कि वह कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखरेख का संकल्प लें।