
जगम्मनपुर, जालौन । राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या के आरोप में एक ग्रामीण को हिरासत में दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर निवासी सोहित पुत्र रामशरण ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी की जगमोहन यादव पुत्र मजबूत सिंह यादव निवासी हिम्मतपुर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर उसके पंख निकाल लिए हैं । शिकायतकर्ता की सूचना के आधार पर रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह ,उप निरीक्षक अटल बिहारी चौकी प्रभारी जगमनपुर, वन दरोगा अमित कुमार सिंह एवं फोरेंसिक टीम ने हिम्मतपुर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया तो वहां मृत मोर के शरीर के अवशेष प्राप्त हुए ।पुलिस ने बिखरे अवशेषों को संग्रहित कर आरोपी जगमोहन यादव को हिरासत में ले लिया है। शिकायतकर्ता सोहित ने बताया कि वह प्रतिदिन मोर पक्षियों को दाना चुगाता है जिससे वह मनुष्यों के प्रति निश्चित भाव से उनके समीप आ जाती है इसी विश्वसनीयता का लाभ उठाकर जगमोहन यादव ने एक मोर को पकड़ कर उसके पंख नोंच इसलिए जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। रामपुरा थाना पुलिस ने संबंधित अपराध की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की है।