
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रंगबाजी को लेकर युवक के साथ अभद्रता कर उसे जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानीनझाई निवासी आयुष ने पुलिस को बताया कि हरीपुरा निवासी शिवम उसके साथ रंजिश रखते हैं। अक्सर उसके साथ विवाद करते रहते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बुधवार की सुबह वह बाजार की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में शिवम ने जबरन उसे रोक लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगा। जब उसने रोकने की कोशिश तो हाथापाई पर आमादा हो गए। किसी तरह वह वहां से निकला तो आइंदा जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।