
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। स्वास्थ्य खराब होने के चलते घर पर ताला डालकर बेटी के घर रह रहे वृद्ध के घर से अज्ञात चोरों ने एक लाख रुपये नकद व दो सोने की अंगूठी चोरी कर ली हैं। पीड़ित वृद्ध ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी रमेशचंद्र द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि वह घर में अकेले रहते हैं। बीते दो माह से उनका स्वास्थ्य सही न होने के चलते वह घर में ताला डालकर बेटी के यहां रह रहे थे। दो दिन पूर्व गांव से फोन पर उन्हें सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और सामान चोरी हो गया है। जिसके बाद वह लखनऊ से वापस गांव लौटे और देखा कि उनके दरवाजे का ताला टूटा है और घर का सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर एक लाख रुपये नकद और सोने की दो अंगूठी चोरी कर ली हैं। वृद्ध की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।