
बिजनौर। उत्तरप्रदेश के जिला बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, जहां एक मोहित जनपद बिजनौर निवासी कल शाम साढ़े छः बजे धामपुर के लिये निकले, वहाँ उन्हें दवाई लेनी थी. मोहित के साथ उनकी मम्मी व दो बच्चे साथ गये थे और मोहित कि पत्नी घर पर अकेली थी और मोहित को डाक्टर के यहाँ समय लग गया और घर आने पर देरी हो गयी उसी समय के बीच मे लगभग साढ़े सात बजे मोहित की पत्नि घर पर अकेली ही थी, उसी दौरान चार पाँच लोग मोहित के पड़ोसी की छत से मोहित के मकान पर कूदे और छत के रास्ते मकान मे आये, घर में घुसने के बाद मोहित की पत्नि के साथ पहले मारपीट की फिर कपडा सुधाकर बेहोश कर दिया गया, उसके कुछ समय बाद मोहित कि पत्नी को होश आया, उसके बाद मोहित कि पत्नी को बाँध दिया और उसके सामने बैठकर सिगरेट पीने लगे और सिगरट से मोहित की पत्नि को उसी जलती सिगरेट से शरीर पर 2 जगह जलाया और उसके बाद मोहित की पत्नि के साथ उन लोगो ने बेरहमी से रेप किया और मोहित कि पत्नी को गम्भीर हालत में ये कहते हुये, एक कमरे मे बन्द कर बोला कि तुने सौर मचाया या कोई भी ऐसी रोल मचाई तो तेरे साथ दोबारा रेप करेंगे. मोहित की पत्नी यह शब्द सुनकर डरकर बेहोश हो गयी, उसके बाद घर के ताले तोडकर और जो ताले नहीं टूटे उनको कटर की मदद से काटकर घर का सभी जेवरात जैसे की लगभग 25 तोले सोना और लगभग 2 KG चाँदी और नगद कैश (1,50000) ठेड लाख रूपये व एक स्कूटी एक्टिवा (Activa) 6G जिसका न0 (UP20BZ6715) व एक L.E.D.T.V. 44 इन्ची एक मोबाईल (सैमसंग ) और कुछ घरेलू सामान लूटकर ले गये ।
रेप और चोरी से पहले भी महिला के घर पर 19/10/2023 रात्रि 11,12 बजे बन्धक बनाकर अस्सी हजार नकदी (80,000) लूटकर ले गये थे जिसकी सुचना महिला के पति ने थानाध्यक्ष को दी थी। थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट ना लेकर प्रार्थी को यह आश्वाशन दिया था कि मैं शक्त से शक्त करयावाही करूँगा और गस्ती बढा दूंगा। समय पर कार्यवाही और रिपोर्ट ना दर्ज करने के कारण बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने थाना अध्यक्ष विकास कुमार को लाई हाजिर कर दिया हैं।