जालौन

युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, हत्या को हादसा दर्शाने का आरोप

जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने बंगरा-माधौगढ़ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगाते हुए मृतक के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या है। जबकि पुलिस मामले को हादसा मानकर चल रही है। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ ने लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया।

बतादें कि बीते मंगलवार को बंगरा निवासी 19 वर्षीय अंकित को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। अंकित मूल रूप से कानपुर नगर क्षेत्र के ग्राम सरसौल का निवासी था। काफी वर्ष पहले माता पिता की मृत्यु जो जाने के बाद वह बंगरा निवासी अपने मामा राम अवतार के यहां रहता था। वह पास के ही पेट्रोल पंप पर काम करकर अपना गुजारा करता था। मंगलवार की रात वह किसी काम र्सव ग्राम कुठौंदा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने इसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमें वह गंभीर रूप।से घायल हुआ था। जिसे इलाज के लिए माधौगढ़ सामयदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मव भर्ती कराया गया था। जहां से उरई मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसका बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया। लेकिन परिजनों ने इसका अंतिम संस्कार नहीं किया। गुरुवार की सुबह मृतक का शव लेकर माधौगढ़-बंगरा रोड पर जा पहुंचे जहां उन्होंने शव रखकर जाम लगा दिया। और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू के दी। परिजनों का आरोप है। कि युवक की जानबूझकर हत्या की गई है जबकि पुलिस इसे हादसा दर्शा रही है। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने जाम नही खोला। वही सूचना मिलने पर माधौगढ़ सीओ रामसिंह मौके पर पहुंचे जिन्होंने कार्यवाही का आश्वाशन देते हुए जाम खुलवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button