कुएं को पाटकर किया जा रहा अवैध निर्माण, परेशान मोहल्लावासियों ने एसडीएम से लगाई गुहार
एट नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 का मामला, रास्ते पर स्थायी कब्जे की आशंका

उरई (जालौन), 25 जून। नगर पंचायत एट के वार्ड नंबर पांच हनुमान गढ़ी में एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक कुएं को पाटकर अवैध निर्माण कराए जाने से स्थानीय लोग परेशान हैं। इससे नाराज मोहल्ले के लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर निर्माण कार्य रुकवाने व आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में ब्रजेश सविता, राजकुमार उर्फ राजू, मुन्नी देवी और अर्जुन सिंह ने बताया कि मोहल्ले के ही निवासी मुन्ना लाल बुधौलिया पुत्र स्व. ब्रजमोहन और उनके पुत्र प्रशांत ने अपने मकान के बाहर स्थित कुएं को पाट दिया है। अब वे वहां अवैध रूप से निर्माण कार्य करवा रहे हैं, जिससे आगे चलकर रास्ते पर स्थायी कब्जा किए जाने की आशंका है। प्रार्थियों का कहना है कि वे सभी किसान हैं और फसल के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने घरों तक भूसा और अनाज लाना पड़ता है, लेकिन उक्त निर्माण के कारण रास्ता संकरा हो गया है और भविष्य में आवाजाही में भारी परेशानी होगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण को रुकवाया जाए और कुएं की मूल स्थिति बहाल की जाए। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।