जालौन

समर चलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। समर चलाने और गंदगी फैलाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में लाठी, डंडे चले। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना में समर चलाने और गदंगी फैलाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष की रूपाली पुत्री दिग्विजय ने पुलिस को बताया कि रात में सौरभ सिंह ने समर चलाई थी और कूड़़ा करकट उनके दरवाजे से सामने इकट्ठा करने लगे। जब पिता दिग्विजय ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वहां मुनुआ सेंगर, सौरभ सेंगर, शिवम सेंगर और मनोज सेंगर के साथ सुनीता लाठी, डंडे लेकर आ गए और मारपीट करने लगे। पिता दिग्विजय व उत्तम को गंभीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं सुनीता ने उसके और वसुंधरा उर्फ लकी के साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। मारपीट में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
उधर, दूसरे पक्ष से सुनीता देवी पत्नी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के उत्तम सिंह सरकारी नल में समर डाले हुए हैं। रात में वह समर का पानी व शौचालय का गंदा पानी उसके दरवाजे के सामने फैलाने लगे। जब उन्होंने उसे ऐसा करने से रोका तो उत्तम भदौरिया, र्दििग्वजय सिंह, रूपा व लकी लाठी, डंडे लेकर आ गए और मारपीट करने लगे। जब वह बचने के लिए घर के अंदर गई तो वह भी अंदर आ गए और अंदर घुसकर भी मारपीट की। बेटे शिवम सिंह ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की। जिसमें सभी को चोटें आई हैं। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button