पंचनद स्नान मेला प्रबंधो पर पुलिस ग्राम प्रधान मेला समिति की त्रिस्तरीय बैठक संपन्न
स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा

रिपोर्ट विजय द्विवेदी संपादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जगम्मनपुर ,जालौन । जनपद के प्रसिद्ध स्नान मेला पर्व पर जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने व सुदृढ़ कानून व्यवस्था हेतु स्थलीय निरीक्षण कर रामपुरा पुलिस ,मंदिर प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधान की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कंजौसा स्थित पांच नदियों के प्रसिद्ध संगम स्थल पर प्रतिवर्ष कार्तिक की पूर्णिमा पर स्नान पर्व एवं दस दिवसीय मेला का आयोजन होता है , इसमें उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के हजारों श्रद्धालु पंचनद संगम के जल में स्नान कर सिद्ध श्री मुकुंदबन बाबासाहब महाराज के मंदिर में एवं इटावा जनपद की सीमा में पंचनद के तट पर श्री कालेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं । इस वर्ष पंचनद पर इस पर्व का शुभारंभ 26 नवंबर रविवार की शाम 2ः00 बजे से होगा जिसमें सर्वप्रथम मेला का का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा तदोपरान्त मंदिर परिसर में अपराह्न 3:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड के उपरांत शाम 6:00 बजे पंचनद यमुना महाआरती का भव्य आयोजन होगा । इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दीपदान करते हुए यमुना जल में प्रज्वलित दीप प्रवाहित करेंगे । रात्रि 8:00 बजे से 27 नवंबर को संगम स्नान पर्व प्रारंभ होने तक भजन संध्या का आयोजन होगा। एसएचओ रामपुरा भीमसेन पोनिया ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ को व्यवस्थित रखने हेतु पंचनद तट पर सुरक्षित स्नान हेतु स्थानीय मंदिर कमेटी के साथ बैठकर चर्चा कर स्नान घाट एवं मेला ग्राउंड का निरीक्षण करके आवश्यक व्यवस्थाओं पर ग्राम प्रधान एवं मंदिर मेला प्रबंधन कमेटी से वार्ता की । इस अवसर पर महंत सुमेरबन, मेला प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक उदयपाल , राजकुमार निगम चौकी प्रभारी जगम्मनपुर, मनोज सिंह सेंगर प्रधान भिटौरा, रामौतार तिवारी मुनीम , विजय द्विवेदी अंजनी कुमार मिश्रा आदि अनेक प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।