Uncategorized

बिजली के एक मामले में परेशान रहे कोतवाल व विभागीय अधिकारी

0 विधायक के आश्वासन पर माने लोग

कोंच(जालौन)। गुरुवार को बिजली से जुड़े एक मामले को लेकर कोतवाल सहित विभागीय अधिकारी काफी देर परेशान बने रहे,अंत में विधायक के आश्वासन पर समस्या का फिलहाल अस्थायी रूप से समाधान हो गया।
मामले के मुताबिक सागर चौकी तिराहे के समीप रतनसिंह आचार्य का एक मार्केट बना हुआ है जिसमें तमाम दुकानें संचालित हैं।उक्त दुकानों सहित आसपास के घरों में बिजली आपूर्ति हेतु डली बंच लाइन में बुधवार को फॉल्ट हो गया था जिससे बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई थी और उसम भरी गर्मी से संबंधित लोग बिलबिला उठे।गुरुवार की सुबह इसकी सूचना विधुत एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य व जेई रामू गुप्ता को दी गई।उक्त दोनों विधुत अधिकारियों ने मौके पर जाकर हाल फिलहाल बंच लाइन के स्थान पर अस्थायी रूप से नंगे तारों युक्त लाइन डाले जाने और हाल फिलहाल बिजली आपूर्ति जारी करने की जैसे ही तैयारी शुरू की तभी रतनसिंह आचार्य ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया।काफी देर तक जब बात नहीं बनी तो कोतवाल बलिराज शाही को मामले की सूचना दी गई।मौके पर पहुंचे कोतवाल ने भी काफी समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन सकी।अंत में रतनसिंह ने विधायक मूलचंद्र निरंजन से दूरभाष पर वार्ता की।विधायक ने हाल फिलहाल नंगे तारों के सहारे ही बिजली आपूर्ति जारी किये जाने और अगले कुछ दिनों में बंच लाइन डलवाये जाने का आश्वासन रतनसिंह को दिया तब कहीं जाकर उक्त मामले का समाधान हो सका।

Related Articles

Back to top button