Uncategorized

एसडीएम व सीओ ने संवेदनशील व वर्नेवुल बूथों की परखीं व्यवस्थाएं

कोंच(जालौन)। आसन्न विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमर कसे प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रहेगी और जो भी व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। लगातार चुनावी होमवर्क में जुटे एसडीएम राजेश सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन ने कोतवाली पुलिस के साथ तहसील क्षेत्र के उन गांवों जो उरई विधानसभा क्षेत्र में लगते हैं, के संवेदनशील और वर्नेवुल मतदान केंद्रों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। जहां भी छिटपुट कमियां दिखाई दीं उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। चंदुर्रा मतदान केंद्र विद्यालय की इमारत क्षतिग्रस्त होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानांतरित किया गया है जहां फिलहाल व्यवस्थाएं ठीक ठाक नहीं होने के चलते दोनों अधिकारियों ने संबंधित गांव के लेखपाल को जल्द ही व्यवस्थाएं मुकम्मल करने की कड़ी हिदायत दी। यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान केंद्रों के बाहर गोले जरूर बनवाएं ताकि वोटिंग के दौरान मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन हो सके।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन में बैठे अधिकारी पोलिंग बूथों को मुकम्मल करने में लगे हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारी लगातार संवेदनशील, अति संवेदनशील, क्रिटिकल और वर्नेवुल बूथों वाले गांवों का दौरा करने में लगे हैं। सोमवार को एसडीएम राजेश सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन और प्रभारी कोतवाल आनंद कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस के साथ तहसील क्षेत्र के गांव चांदनी, चंदुर्रा और बसोव का दौरा किया जहां उन्होंने मतदान केंद्रों का जायजा लेने के साथ साथ गांवों की गलियों में फुट पेट्रोलिंग की और ग्रामीणों के साथ संवाद भी स्थापित किया। चुनाव के लिहाज से संवेदनशील और वर्नेवुल माने जाने वाले इन गांवों के लोगों से अधिकारियों ने कहा कि किसी अपराधी, गुंडे या दबंग से डरने की जरूरत नहीं है, बिना किसी डर भय के घरों से निकल कर अपना वोट डालने जाएं। उन्होंने कहा कि अगर गांव में कोई दबंग या अराजक तत्व भयादोहन करने की चेष्टा करता है तो प्रशासन को बताएं ताकि उसके कील कांटे समय रहते दुरुस्त किए जा सकें। बूथों का निरीक्षण करने के दौरान चंदुर्रा के मतदान केंद्र पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं पाईं गईं। वहां न तो रैंप है और न ही पानी की व्यवस्था जिसे लेकर अधिकारियों ने संबंधित लेखपाल को जल्द कमियां दूर करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को हफ्ते भर में रैंप कंप्लीट करा देने का भरोसा दिया है। दरअसल, चंदुर्रा में विद्यालय की इमारत क्षतिग्रस्त होने के कारण मतदान केंद्र को आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानांतरित किया गया है लिहाजा पोलिंग बूथ के लिहाज से वहां तैयारियों में कमियां हैं। इसके अलावा कैलिया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों नरी, सुनायां, पहाड़गांव, भेंपता, कमतरी आदि में भी ग्रामीण भ्रमण कर बूथ देखे जहां व्यवस्थाएं ठीक मिलीं।
फोटो परिचय—
पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते अधिकारी।

Related Articles

Back to top button