Uncategorized

आगजनी व चोरी करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

0 ब्रह्मकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय आश्रम में लगाई गई थी आग
0 आश्रम में रखा कीमती सामान जलकर हो गया था खाक, चढ़ौती के रुपये कर लिए गये थे चोरी

कोंच(जालौन)। गत रोज ब्रह्मकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय आश्रम में घुसकर रात के अंधेरे में आगजनी की घटना घटित होने से आश्रम में रखा तमाम कीमती सामान जलकर खाक हो गया था, साथ ही आरोपी चढ़ौती के रुपये भी चोरी कर ले गये थे।वहीं उक्त घटना के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को आखिरकार सफलता हाँथ लग गयी।इंचार्ज प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह के निर्देशन में सुरई चैकी प्रभारी संतराम कुशवाहा ने सोमवार की सुबह पहाड़गांव रोड से घटना के आरोपी कुँवर यादव पुत्र बुद्ध सिंह निवासी सुभाष नगर को गिरफ्तार कर दफा 380,430 में निरुद्ध कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
विदित हो कि नगर के मुहल्ला सुभाष नगर में स्थित ब्रह्मकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय आश्रम की करीब 7 फिट ऊंची दीवार फांदकर आरोपी बीती 13 जनवरी की रात आश्रम के अंदर प्रवेश कर गया था।आरोपी ने आश्रम के अंदर बने एक कमरे में लगा अलमुनियम का गेट तोड़कर कमरे में रखे रुई के दर्जनों गद्दे, टंगे पर्दे व सत्संग हेतु रखे साउंड सिस्टम में आग लगा दी थी जिसके चलते उक्त सारा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया था।आरोपी गोलक में रखे चढ़ौती के रुपये भी चोरी कर ले गया था।वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ शाहिदा नसरीन सहित प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही,चैकी प्रभारी संतराम कुशवाहा, सर्वेश कुमार ने आश्रम पहुंचकर घटना की हर एक बिंदु पर बारीकी से जांच पड़ताल की थी।।घटना को लेकर आश्रम की प्रमुख मीना दीदी ने बताया था कि इससे पहले करीब एक माह पूर्व भी अज्ञात व्यक्तियों ने आश्रम में घुसकर चढ़ौती के करीब 10 से 15 हजार रुपये चोरी कर लिये थे लेकिन उन्होंने इस घटना को नजरंदाज कर दिया था।
फोटो परिचय—
आश्रम में आगजनी का आरोपी पुलिस हिरासत में।

Related Articles

Back to top button