अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी चल रही है। प्रशासन चुनावों में बनाए गए बूथों को लेकर मशक्कत कर रहा है। हालांकि अभी भी कई बूथों पर अव्यवस्थाएं नजर आ रही हैं। जबकि मतदान के लिए एक माह से भी कम समय शेष रह गया है।
जालौन नगर व ग्रामीण क्षेत्र में आगामी 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। एक माह से भी कम समय शेष है। चुनाव को लेकर बनाए गए बूथों पर अभी तक व्यवस्थाएं दुरूस्त नजर नहीं आ रही हैं। जालौन तहसील क्षेत्र में मतदान के लिए उरई, जालौन विधान सभा के साथ ही कालपी विधान सभा का भी कुछ क्षेत्र आता है। जालौन नगर क्षेत्र में छत्रसाल इंटर काॅलेज में पोलिंग बूथ बनाया गया है। इस बूथ को देखने पर मिला कि इंटर काॅलेज में लगा हुआ हैंडपंप महीनों से खराब पड़ा है। पेयजल की आपूर्ति के लिए हैंडपंप सहारा है लेकिन हैंडपंप को अभी तक दुरूस्त नहीं कराया गया है। इसी प्रकार इंटर काॅलेज परिसर में बने शौचालयों की हालत भी खराब है। जो शौचालय दुरूस्त हैं वहां गंदगी पड़ी है और जहां हालत कुछ ठीक है वहां या तो शौचालय की दीवारें जर्जर हैं अथवा शौचालय उपयोग में नहीं है। इंटर काॅलेज में बनाए जाने वाले सभी बूथों पर रैंप की भी व्यवस्था नजर नहीं आई। उक्त संदर्भ में नायब तहसीलदार आलोक कटियार ने बताया कि प्रशासन बूथों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है, शीघ्र ही व्यवस्थाएं दुरूस्त करा ली जाएंगी।