Uncategorized

घने कोहरे के चलते डम्फर चालक ने मारी ट्रक में टक्कर

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। मौरम लादकर उरई से बकेवर जा रहे डंपर के चालक ने घने कोहरे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में चालक व क्लीनर बाल बाल बचे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।
सोमवार की सुबह तकरीबन 8 बजे घने कोहरे के बीच एक डंपर बालू लादकर बकेवर जा रहा था। जैसे ही डंपर पं. दीनदयाल उपाध्याय चैराहे से मुड़कर औरैया रोड पर पहुंचा तो वहां एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। ट्रक का चालक भी ट्रक से उतरकर ढाबा पर चाय पी रहा था। डंपर चालक विवेक निवासी महेबा कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़े ट्रक को देख नहीं पाया। डंपर का अगला हिस्सा तो ट्रक के बगल से निकल गया। लेकिन डंपर का एक कोना ट्रक की बाॅडी में घुस गया। जिसके चलते अगला डंपर चालक डंपर से नियंत्रण खो बैठा और डंपर का अगला हिस्सा भी ट्रक की बाॅडी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि स्पीड कम होने की वजह से कोई बड़ी दुघर्टना नहीं हुई। डंपर सवार चालक व क्लीनर दोनों की सुरक्षित बच गए।

Related Articles

Back to top button