अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। किसी घटना को अंजाम देने की फिराख्त में खड़े युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से देशी तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
एसएसआई दिलीप कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि औरइया चुंगी के पास पर संदिग्ध अवस्था में 1 युवक खड़ा है। मुकबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम सोम कुमार कंजड निवासी शाहगंज बताया है। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस को 315 बोर देशी तमंचा व 2 जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया तथा जेल भेज दिया है।