अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के साथ चुनावों में पैसों के दुरुपयोग रोकने के लिए पुलिस वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही है। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने देवनगर चैराहे पर चार पहिया वाहनों को रोक कर चेकिंग की।
चुनाव में होने वाली किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने व चुनावों में पैसों के दुरुपयोग रोकने के पुलिस प्रयास कर रही है। चुनावों में काले धन का इस्तेमाल रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सी ओ संतोष कुमार, कोतवाली निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने देवनगर चैराहे पर चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की। वाहनों की डिग्गी खोल कर गहना से देखी गयी। इसके साथ ही वाहनों में मौजूद, बैग, अटैची का निरीक्षण किया तथा लोगों को निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति अगर पैसा लेकर चले तो वह पैसे का पूर्ण विवरण लेकर चले। अगर आवश्यक न हो तो कैश लेकर न चले। चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार की कोई सामग्री साथ न रखे। कार में बगैर अनुमति के बैनर, झंडा व प्रचार सामग्री न लगाये तथा न लेकर चले।
फोटो परिचय—
कार की चेकिंग करती पुलिस।