
बबलू सेंगर महिया खास
जलौन (उरई)। लौना रोड पर नया खंडेराव स्थित सद्गुरू कबीर विज्ञान आश्रम में दो दिवसीय 30वां गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। पुजारी सुंदरदास साहेब ने बताया कि नौ जुलाई दिन बुधवार को संत समागम होगा, सुबह 11 बजे से प्रवचन, अपरान्ह तीन बजे से सत्संग और रात आठ बजे भजन का कार्यक्रम होगा। 10 जुलाई दिन गुरूवार को सुबह छह बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सुबह 10 बजे आरती होगी और दोपहर दो बजे भंडारा और संत विदाई की कार्यक्रम होगा।