
बबलू सेंगर महिया खास
जलौन (उरई)। चिटफंड कंपनी में जमा रुपये वापस मांगने पर अभिकर्ता और जमाकर्ता के बीच विवाद व हाथापाई हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
चिटफंड कंपनी एलयूसीसी जमाकर्ताओं का धन लेकर भाग चुकी है। कंपनी मंे जमा रुपये की निकासी को को लेकर कंपनी के अभिकर्ता देवेश कुमार सहावनाका और जहान सिंह सहावनाका के बीच बुधवार की सुबह विवाद हो गया। बातचीत से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। मौजूद लोगों के समझाने के बाद भी न मानने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।