
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गौशालाओं से एक भी गोवंश सड़क पर विचरण करता न दिखाई दे। उन्होंने कहा कि सड़क पर गोवंश के विचरण से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, जिससे आमजन की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सघन अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी गोवंश खुले में न घूमे। यदि किसी पशुपालक का गोवंश सड़क पर पाया जाता है, तो उसे चिन्हित कर पशुपालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जुर्माना भी वसूला जाए। उन्होंने कहा कि गोवंश की देखभाल केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह समाज की भी सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी पशुपालकों से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वे अपने गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर रखें और जनहित में प्रशासन का सहयोग करें।