Uncategorized

सौम्या ने कोंच का नाम किया रोशन

कोंच(जालौन)। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व बारसंघ अध्यक्ष अवधेश द्विवेदी के बड़े बेटे गुजरात के मेहसाणा में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपिल देव द्विवेदी की पत्नी सौम्या द्विवेदी ने एलएलएम क्रिमिनोलॉजी में 75.3 प्रतिशत अंक हासिल करके गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिद्धपुर में टॉप करके कोंच का नाम रोशन किया है। यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा सौम्या को इस उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। बता दें कि ब्रजेश्वरी कॉलनी निवासी सुधा द्विवेदी और अधिवक्ता अवधेश कुमार द्विवेदी की ज्येष्ठ पुत्र वधु सौम्या के पति कपिल देव द्विवेदी गुजरात में न्यायिक अधिकारी हैं। सौम्या शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं, उन्होंने एलएलबी सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट से 67 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करके तीसरा स्थान प्राप्त किया था। सौम्या की इस सफलता और मुख्यमंत्री से मिले सम्मान पर कोंच के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। उन्हें मिलने वाली बधाइयों का तांता लगा है।

Related Articles

Back to top button