कदौरा

अभियान बेअसर अवैध स्टैंड पर खड़े हो रहे हैं वाहन

 

डग्गामार वाहन चलने सरकारी रोडवेज बसों को लगा रहे हैं लंबा चुना

डग्गामार वाहन चलने से रोडवेज बसों को काफी मात्रा में हो रहा है नुकसान

आखिरकार कब बंद होंगे डग्गामार वाहनों

क्या प्रशासन के रहमों करम पर चल रहे हैं डग्गामार वाहन

 

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने ही सभी जिलाधिकारी व जिले कप्तानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि कंही भी अवैध रूप चलने वाले स्टैंड नही चलेंगे लेकिन इसका असर कुछ दिनों तक तो दिख उसके बाद फिर वही ढाक के तीन पात
बस स्टैंड कदौरा में स्टेट हाइवे पर फिर से अवैध स्टैंड का बाजार सज गया जिसमें डग्गामार बहनों से पैसों की बशूली करके उन्हें रोड पर खड़ा कर उसमे सवारियों को भरा जाता है जिससे हाइवे पर निकलने वाले बाहनो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगर कोई बाहरी गाड़ी या सावरिया विरोध करती है तो अवैध सतन्ड चलाने वाले लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते है प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में बाहनो में सवारियों को भरा जाता है और अवैध सतन्ड के रूप जमकर पैसों की बशूली की जाती है ऐसा नही है कि इससे जिम्मेदार अनिभिज्ञ हो पुलिस के पास इस काम का अवैध पैसा एग्जाई के रूप में पहुचता है जिससे फिर सबमे बांटा जाता है परेसानी का सामना आम जन मानस को करना पड़ता है

Related Articles

Back to top button