रामपुरा

थाना प्रभारी के नरम रुक से नगर में होने लगी वाहवाही इंसाफ की बनी आश

0 अपराध करने की कोशिश ना करें थाना प्रभारी राजीव

रामपुरा(जालौन)। नवागंतुक थाना प्रभारी के नरम रुक से लोग तीन ही दिन में उनके मुरीद होते नजर की आश आई ही कानून व्यवस्था को लेकर अब उनसे इंसाफ की दरकार जरूरी है कुछ समय पहले रह चुके थाना इंस्पेक्टर जेपी पाल की कमी की भरपाई होती महसूस हो रही है चार्ज लेने के बाद पहली बार थाना परिषद में आगामी त्योहार मोहर्रम और रक्षाबंधन को कुशल संपन्न कराने के लिए थाना परिषद में पीस कमेंटी की बैठक की गई थी इसमें क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया था क्षेत्रो में किसी प्रकार का विवाद ना हो इसका आहान थाना प्रभारी राजीव वैश द्वारा किया गया था वही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरीके का कानून उलंखन करने पर सकत करबाही करने की चेतावनी दी तथा फीस कमेंटी की बैठक में नगर वा ग्रामीण के संभ्रांत लोगो से जान पर्चे की थी थाना प्रभारी रामपुरा ने मीडिया से रूबरू होकर बताया है की हमारा उद्देश हर पीड़ित को न्याय दिलाना है लेकिन फर्जी मुकदमा किसी के भी ऊपर हमारा उद्देश नही है नाही फर्जी मुकद में किसी के ऊपर लिखे जाएंगे थाना प्रभारी रामपुर राजीव वैश की दरियादिली कल रात को सामने आई ऊमरी के पास गोरा चिरैया के समीप रोड पर पेड़ गिरने के कारण यातायात बाधित होने पर जाम लग गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना प्रभारी रामपुरा को दी थी तो उन्होंने सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटवाया तथा मार्ग का आवागमन चालू करवाया जिससे आवागमन बाधित न हो सके थाना अध्यक्ष रामपुरा से हर इंसान को लगी सच्चाई की आश

Related Articles

Back to top button